मदर मैरी कान्वेंट की स्थापना 2014 में हुई है | मदर मैरी कान्वेंट का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना हो एवं घर घर शिक्षा का प्रचार - प्रसार करना है | मदर मैरी कान्वेंट हर साल अपने बच्चो को निशुल्क ड्रेस ,टई तथा बेल्ट वितरण करती है| गरीब बच्चो को कम फीस में नामांकन भी लेती है |
और कुछ गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षा भी देती है| मदर मैरी खेमनिचक का एक मात्र स्कुल है , जिसका अपना भवन है|
मदर मैरी कान्वेंट हर साल कुछ बच्चो को निशुल्क किताब भी देती है| स्कुल में बच्चो को नैतिक शिक्षा भी दी जाती है|